भागीरथी-2 चोटी के आरोहण के दौरान एवलांच की चपेट में आने से हेल्पर की हुई मौत।

उत्तरकाशी – गंगोत्री घाटी की भागीरथी-2 चोटी के आरोहण के लिए गए 20 सदस्यीय दल में से एक सदस्य की एवलांच की चपेट में आने के कारण मौत हो गई। इसकी सूचना दल ने गंगोत्री नेशनल पार्क सहित आपदा प्रबंधन विभाग को दी है। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, एवलांच में दबे युवक का शव दल के सदस्यों ने भोजवासा पहुंचा दिया है।

जानकारी के अनुसार, 24 जून को एक 20 सदस्यीय दल भागीरथी-2 के आरोहण के लिए गया था। बीते मंगलवार को सफल आरोहण के बाद पूरा दल वापस लौट रहा था। उसी समय एवलांच आने के कारण दल के साथ गया एक हेल्पर एवलांच की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि स्थानीय युवक कामर गांव का बताया जा रहा है। बृहस्पतिवार को युवक का शव गंगोत्री पहुंचने की संभावना है। गंगोत्री घाटी में पर्वतारोहण में स्थानीय युवक के मरने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले कांलीदीखाल ट्रैक पर गए वरिष्ठ गाइड की भी बीमारी के कारण मौत हो गई थी। जिसका शव करीब 15 दिन बाद उत्तरकाशी लाया गया था। वहीं भागीरथी-2 आरोहण के दौरान एवलांच की चपेट में आने वाले युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here