भागवत ने की सर्जिकल स्ट्राइक की तारीफ, बोले- ‘शक्ति के बगैर कुछ नहीं’

0
884

mohan_mwn

नागपुर: सेना द्वारा नियंत्रण रेखा के पार लक्षित हमले की प्रशंसा करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आज कहा कि यह इस बात का गवाह है कि दुनिया में शक्ति के बगैर कुछ नहीं होता.

उन्होंने कहा कि इन हमलों के तरीके से भारत की तरफ से शक्ति दिखाने से साबित होता है कि दुनिया उन लोगों के साथ खड़ी होती है जिनके पास ताकत है. आरएसएस प्रमुख ने कहा, ‘‘शक्ति के बगैर कुछ नहीं होता चाहे यह अच्छा हो या बुरा. हमने अभी तक अपनी ताकत नहीं दिखाई थी. इसलिए जब भी तनाव होता है तो अमेरिका हमसे शांत रहने को कहता है.’’

भागवत ने कहा, ‘‘लेकिन जब से हमने ताकत दिखानी शुरू की है जो लोग हमें शांत रहने को कहते थे वे हमारे साथ खड़े होने लगे हैं. ऐसा इसलिए है कि हमने अपनी ताकत दिखाई है.’’ आरएसएस के सरसंघचालक ने यहां एक स्थानीय मंदिर में ये बयान दिए जहां वह नवरात्रि त्योहार के लिए आए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here