भवन कर बढ़ोतरी पर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन


देहरादून। भवन कर बढ़ाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पहले विभिन्न छोटे दलों ने आंदोलन किया और अब प्रस्तावित गृह की की बढ़ोतरी के मामले पर पूर्व कांग्रेस पार्षदों का प्रतिनिधि मंडल महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में नगर आयुक्त बीपी जोगदंडे से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में कहा गया है कि नगर निगम के तहत आने वाले घरों के गृह कर में बढ़ोतरी उचित नहीं है। अभी तीन वर्ष पूर्व ही निर्वाचित बोर्ड ने भवन कर में 100 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। ऐसे में तुरंत टैक्स बढ़ोतरी किया जाना उचित नहीं है। प्रतिनिनिधि मंडल ने पथ प्रकाश की लचर व्यवस्था को ठीक करने की मांग की तथा कहा कि पिछले आठ महीनों में सड़कें बदत्तर हालत में है,जिसके कारण दुर्घटनाएं हो रही है। इसे त्वरित कार्यवाही के माध्यम से दूर कराने की मांग की गई है। जो इस प्रमुख लोग इस अवसर पर उपस्थित थे उनमें लालचंद शर्मा के साथ पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, अशोक वर्मा, नीनू सहगल, प्रभु लाल बहुगुणा, अशोक कोहली आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here