
राजधानी देहरादून के वीर शिरोमणि माधव सिंह भंडारी किसान भवन में आयोजित उत्तराखंड सहकारी डेरी फेडरेशन लिमिटेड ने गंगा गाय महिला डेरी योजना के अंतर्गत दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों की महिला लाभार्थियों को दुधारू गाय एवं गाय क्रय हेतु चेक वितरण का कार्यक्रम रखा गया. जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्य अतिथि तथा धन सिंह रावत सहकारिता मंत्री मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद लोगों के गले में उत्तराखंड सहकारी डेरी फेडरेशन लिमिटेड का पटका डला हुआ था जो कि भगवा रंग में नजर आया, भगवा रंग के पटका को लेकर सहकारिता मंत्री ने कहा कि यह सिर्फ इत्तेफाक है जब पहली बार फेडरेशन में इस रंग का पटका बनाया गया है।




