चमोली – भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली आज शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर सेउच्च हिमालई क्षेत्र में स्थित रुद्रनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गई।
पंच केदार में से चतुर्थ केदार रुद्रनाथ का मंदिर चमोली जिले के मुख्यालय क्षेत्र क्षेत्र में समुद्र तल से 2290 मीटर पर सड़क मार्ग से 24 किलोमीटर दूरी पर स्थित है । यहां भगवान शिव के मुख्य दर्शन होते हैं । मंदिर के कपाट खोलने की प्रक्रिया जेश्ट संक्रांति से शुरू हो जाती है, जबकि कार्तिक संक्रांति पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाते हैं । इसीपरंपरा के तहत भगवान रुद्रनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल गोपनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद आज भगवान की उत्सव डोली रवाना हो गईl आज डोली गंगोल गांव, सगर, ग्वाड, देवलधार होते हुए ल्वीठी बुग्याल पहुंचेगीl
18 मई को डोली रुद्रनाथ पहुंचेगी, 19 मई की ब्रह्म मूरत में विधि विधान के साथ भगवान रुद्रनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इस मौके पर हक हकुकधारी, मुख्य पुजारी के साथ ही सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे l