भगवान केदारनाथ में पूजन की थाली में मिलेंगे11 विशेष पहाडी आइटम,स्थानीय उत्पादन के तहत प्रसाद वितरित किया जायेगा

केदारनाथ में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है अब भगवान केदारनाथ में पूजन की थाली में 11 विशेष पहाडी आइटम मिलेंगे. खास बात यह होगी ये सभी स्थानीय लोगों द्वारा तैयार किए गए पहाड़ी आइटमों में से ही एक होंगे. रुद्रप्रयाग जिले के डीएम मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में स्थानीय स्वरोजगार के लिए बुलाई गई बैठक में इस बात पर निर्णय किया गया है  

केदारनाथ में श्रद्धालुओ को बाबा केदारनाथ दर्शन के दौरान स्थानीय उत्पादन के तहत प्रसाद वितरित किया जायेगा जिसमें 11 आइटम प्रसाद में रखे जायेगें. फिलहाल इन आइटमों में से लोकल शहद, चैलाई के लड्डू, मंडूए का आइटम्स  रखने की सहमति बन गई है.  इसके अलावा इसमें मुख्य रुप से क्या आइटम होगें ? इसके लिए सीडीओ की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने के निर्देश दे दिए गए हैं.

जिला प्रशासन की तरफ से स्थानीय रोजगार को बढावा देने वाली योजनाआ अगले अगस्त महीने से ये उत्पाद केदारपुरी में दिखने शुरु हो जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि स्थानीय व्यंजनों से बना भोजन, वेश-भूषा तथा स्थानीय रीति-रिवाज के लिए एक स्थान चयनित किया जा रहा है, जो कि यात्रियों को पहाड की संस्कृति से जोडने का काम करेगा. डीएम  डीएम ने कृर्षि अधिकारी को निर्देश दिए कि वह प्रत्येक ब्लाॅक में पाँच गाँवों में बजंर भूमि को चयनित करें तथा वहाँ पर किसी भी प्रकार का उत्पादन कराया जा सकता है. इसके लिये पहले गाँव में महिला समूह, नवयुवकों द्वारा उत्पादन कराया जाय जिस से लोगों को रोजगार मिल सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here