हरिद्वार – रुड़की के भगवानपुर में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस बड़े एक्शन मोड़ में नजर आ रही है। दरअसल भगवानपुर पुलिस ने आज सबसे बड़ा खुलासा वाहन चोरी को लेकर किया। जिसमे चोरी की गई आठ बाइकों समेत तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए एस०पी देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि भगवानपुर व आसपास के क्षेत्र में वाहन चोरी की घटना काफी तेजी से बढ़ रही थी। जिसको लेकर सी०ओ मंगलौर पंकज गैरोला और भगवानपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। जिसके फलस्वरूप एक बाइक को चेकिंग के लिए रोका गया जिसके बाद बाइक सवार से कागज तलब किए गए जो कि उक्त युवक दिखाने में असमर्थ रहे। उक्त युवकों को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गई। जिसमे उन्होंने बताया कि हमने कुल आठ बाइक अलग अलग जगह से चोरी की है, और आई०टी०आई की पुरानी बिल्डिंग में छुपा रखा है। आज हम कुछ बाईको को बेचने जा रहे थे कि आपने पकड़ लिया। एस०पी देहात ने बताया कि आरोपियों के और भी आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।
वहीं दूसरा खुलासा मोबाइल झपट्टा मार चोर गिरोह का भी किया गया। जिसमे एस०पी देहात ने बताया कि दो दिन पहले थाने में शिकायत दर्ज हुई थी कि एक युवक रास्ते में मोबाइल से बात करते हुए जा रहा था कि अचानक दो युवक मोबाइल झपटकर भाग गए। शिकायत दर्ज कर थाना प्रभारी ने टीम गठित की और घटना का मात्र 48 घंटों में खुलासा करते हुए चार मोबाइल सहित तीन अभियुक्ततों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है जिसके बाद आरोपियों को न्यालय में पेश किया जाएगा।
वहीं तीसरा खुलासा गौकशी को लेकर किया गया है। जिसमे एस०पी देहात ने बताया कि एस०एस०पी हरिद्वार के निर्देशन में पुलिस द्वारा गौकशी को लेकर क्षेत्र में काफी धरपकड़ की जा रही है। इसी के समक्ष आज थाना भगवानपुर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि हाल्लू मजरा चौक पर एक पिकअप गाड़ी तीन गायों को क्रूरता पूर्वक भरकर कटान के लिए ले जा रहे हैं। सूचना पर भगवानपुर पुलिस ने तत्काल कार्य करते हुए उक्त गाड़ी की तलाशी ली जिसमे तीन गायों को क्रूरता पूर्वक भर रखा है। पुलिस गायों को मय अभियूक्तो और वाहन को थाने ले आई और पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने बताया कि साहब हम ये गाय जिला सहारनपुर से कटान के लिए ले जा रहे थे कि आपने पकड़ लिया। एस०पी देहात परमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी जनपद सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। एस०पी देहात ने बताया कि इन कामों के लिए थाना भगवानपुर पुलिस को एस०एस०पी हरिद्वार द्वारा साढ़े सात हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है।