जयपुर: जयपुर के जयगढ़ किले में फिल्म पद्मावती की शूटिंग के दौरान निर्माता संजय लीला भंसाली से मारपीट की गई है. करनी सेना के कार्यकर्ताओं ने आज शूटिंग में तोड़फोड़ भी की. हाथा-पाई के दौरान प्रदर्शनकारियों ने भंसाली को थप्पड़ भी मार दिया. करणी सेना का कहना है कि उन्हें अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच कथित रूप से फिल्माए जा रहे लव सीन पर आपत्ति है.
जयगढ़ किले में चल रही थी फिल्म की शूटिंग
बताया जा रहा है कि जयपुर के जयगढ़ किले में फिल्म की शूटिंग चल रही थी. शांति से कुर्सी पर बैठे हैं संजय लीला भंसाली के सामने आकर करणी सेना के कार्यकर्ता चिल्लाने लगे और सिक्योरिटी गार्ड के बीच में भंसाली पर हमला हो गया.
करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह ने आरोप लगाया है कि ये फिल्म गलत तथ्यों पर बनाई जा रही है और यही कारण है कि हम इसका विरोध कर रहे हैं.
महिपाल सिंह का कहना है कि रानी पद्मावती के साथ अलाउद्दीन खिलजी का जो रोमांस दिखाने की कोशिश, कथित तौर पर फिल्म में की जा रही है, वो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि पद्मावती वो महिला थीं जिन्होंने अपनी आन-बान-शान के लिए जौहर किया था.
पीटीआई के मुताबिक जयपुर पुलिस ने जानकारी दी है कि भंसाली ने तय किया है कि वह इस इलाके में शूटिंग नहीं करेंगे.
वहीं इस घटना के बाद से पूरा बॉलीवुड भंसाली के साथ खड़ा हो गया है। बॉलीवुड कलाकारों की मानें तो इस पूरे मामले की सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
करण जौहर ने लिखा है कि ‘संजय भंसाली के साथ जो हुआ उसे सुनकर भयभीत हूं…यही वक्त है जब पूरी इंडस्ट्री को अपने लोगों और फ्रेटर्निटी के साथ खड़ा होना चाहिए.’