
नैनीताल/हल्द्वानी – महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ 4 सितंबर को दिल्ली में कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रैली करेगी।
रैली को सफल बनाने की रणनीति को लेकर आज़ कांग्रेस ने हल्द्वानी स्वराज़ आश्रम में एक बैठक की। जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी से विधायक सुमित ह्रदेश, कुमाऊं मंडल के पदाधिकारी था अनेक कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड से लगभग 10 से 15 हज़ार कांग्रेस कार्यकर्ता इस रैली में शामिल होने दिल्ली जाएंगे और महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल करेंगे।
देश में जिस हिसाब से महंगाई बढ़ती जा रही है और हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है। इसको लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करने जा रही है।