1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो रहा है। जिसका सीधा प्रभाव आम जनता को लाभ और हानि के रूप में मिलेंगा।सभी तरह के टैक्स 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे. आपको बताते हैं 1 अप्रैल से कौन सी चीज महंगी होगी और क्या होगा सस्ता:
ये होगा मंहगा
- फोन के दामों में भी 1 अप्रैल से बढ़ोतरी हो सकती है.
- चांदी के बर्तन और चांदी से बनने वाले सामान 1 अप्रैल से महंगे होंगे.
- एनएचएआई ने टोल प्लाजा पर 2 से 3 फीसदी की बढ़ोतरी तय की है.
- कार, मोटरसाइकिल और कमर्शियल वाहनों के बीमा एक अप्रैल से महंगे हो जाएंगे
- तंबाकू वाले पान-मसाले पर उत्पाद शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़कर 12 प्रतिशत हो जाएगा.
- स्टील के सामान पर भी महंगाई की मार पड़ेगी
- ड्राय फ्रूट्स,हार्डवेयर, सिल्वर फॉयल,एलईडी बल्ब
ये होगा सस्ता
- रेल टिकट करवाते वक्त लगने वाले सर्विस चार्ज कम कर दिए थे जिससे रेल बुकिंग सस्ती होगी
- बजट प्रावधान के कारण आरओ के दाम कम होंगे.
- लेदर का सामान सस्ता होगा
- डाक की सुविधा सस्ती पड़ेगी
- होम लोन ब्याज पर छूट की घोषणा की थी. नए वित्तीय वर्ष में अगर आप घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस साल आपको फायदा होगा.
- प्राकृतिक गैस, निकेल, बायोगैस