
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 1 दिसंबर से अपने नियमो में बदलाव करने जा रहा है. बदले गये नियमो के अनुसार जो भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के नियमों की उलंघना करेगा, उसका खाता बंद कर दिया जायेगा.
अब खाते के साथ आधार लिंक है जरूरी: जानकारी सामने आई है कि अब स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में जिन लोगो का भी अकाउंट है, उन सभी को अपना बैंक खाता अपने आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा. ऐसा ना करने पर 1 जनवरी 2018 से बिना आधार कार्ड वाले खातों को बंद भी कर सकती है. दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने ट्विटर पर की गयी एक ट्वीट में साफ़ कहा है कि 31 दिसंबर तक आपको अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से जोड़ना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने पर 1 जनवरी से आपको अपना अकाउंट ऑपरेट करने में दिक्कत हो सकती है. बैंक ने ये बात साफ़ कह दी है कि जो लोग आधार कार्ड लिंक नहीं करवा सकते, उनका खाता हमेशा के लिए बंद कर दिया जायेगा
हर काम होगा डिजिटल: सूत्रों ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने आधार कार्ड लिंक करवाने की शर्त इसलिए रखी है क्यूंकि, आज कल हर इंसान की लाइफ डिजिटल हो रही है. अब घर बैठे बैठे लोग पैसो का आदान प्रदान कर रहे हैं. जिसके लिए उनके भारतीय पहचान पत्र यानी आधार कार्ड का लिंक्ड होना बहुत जरूरी है. ट्विटर पर की गयी ट्वीट के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने बताया है कि डिजिटल लाइफ को और ज्यादा सक्रिय बनाने के लिए धारकों का आधार कार्ड उनके खातों के साथ जुड़ना बहुत जरूरी है. जानकारी के अनुसार 1 जनवरी 2018 के बाद से बैंक आधार कार्ड के बिना मौजूद खातों को निष्कर्ष कर देगा और उसके बाद उन खातों को आधार कार्ड के साथ नहीं जोड़ा जायेगा.