देहरादून-सूत्र के हवाले से बड़ी खबर : मंगलवार को देहरादून बीजेपी मुख्यालय में हुई उच्च स्तरीय बैठक में सरकार में खाली मंत्री पदों के लिए दो विधायको के नामो पर मोहर लग गई है. चर्चा है कि गढ़वाल और कुमाऊ से एक-एक विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है.जिनमे गढ़वाल से विकासनगर से बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान और महेंद्र भट्ट के नाम पर चर्चा हुई, जिनमे एक नाम पर मोहर लग गई है. जबकि कुमाऊ से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक पुष्कर सिंह धामी के साथ वरिष्ट विधायक हरभजन सिंह चीमा के नाम पर भी चर्चा हुई, जिसमे एक नाम तय कर लिया गया है. सूत्रों की माने तो जल्द ही इनको मंत्री पद की शपत दिलाई जा सकती है. हालाँकि कुमाऊ से पूर्व मंत्री बिशन सिंह चुफाल भी मंत्री पद के लिए पूरा जोर लगाए हुए है.
माना जा रहा है कि गढ़वाल व कुमाऊ से एक ठाकुर और एक पंडित विधायक का मंत्री बनना लगभग तय है. दरअसल त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में दो मंत्री पद खाली है और इन खाली मंत्री पदों को भरे जाने की मांग जोरो पर है.इसके लिए बाकायदा कई विधायक जोर-शोर से आवाज उठाते रहे है. चर्चा है कि मंत्री पदों के भाजपा के भीतर बढ़ रहे दबाव के बीच बीजेपी उच्च स्तरीय बैठक में भी यह मामला उठा है.क्योकि बैठक में भाजपा के राष्ट्रिय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत समेत भाजपा के दिग्गज नेता मोजूद थे. लिहाजा बैठक में त्रिवेन्द्र सरकार में खाली पड़े दो मंत्री पदों के लिए चर्चा हुई, जिसमे कुमाऊ और गढ़वाल से इन विधायको का मंत्री पद के लिए फ़ाइनल किया गया है!
अगर आपको खबर पसंद आए तो लाइक व शेयर जरुर करें…….