देहरादून- उत्तराखंड सरकार ने आज 6 आईएएस और 12 पीसीएस अफसरों के विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया हैं। शासन की ओर से जारी आदेश अनुसार आईएएस पंकज कुमार पांडे को सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस दीपक रावत को मेलाधिकारी के साथ-साथ उपाध्यक्ष हरिद्वार-रुड़की विकास प्रधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं पीसीएस मायादत्ता जोशी को डिप्टी कलेक्टर देहरादून का पद सौंपा गया हैं। वहीं पीसीएस मीनाक्षी पटवाल को संयुक्त सचिव मसूरी-देहरादून विकास प्रधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यहां देखे पूरी लिस्ट……..