बड़ी खबर:- बद्रीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा, कोहरा बना काल, गहरी खाई में गिरी कार, पिता और पुत्र की मौत……..

0
10377

उत्तराखंड- ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर बछेलीखाल के समीप एक कार के गहरी खाई में गिरने से पिता और पुत्र की मौत हो गयी। दोनों देहरादून से कर्णप्रयाग जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना का कारण घना कोहरा बताया है। मंगलवार सुबह करीब पौने सात बजे राजमार्ग पर बछेलीखाल के समीप देहरादून से कर्णप्रयाग जा रही कार संख्या यूके 07 बी डब्लू 1452 लगभग 600 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर देवप्रयाग थाना प्रभारी दल एवं आपदा व राहत उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बछेलीखाल पुलिस चैकी से भी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस को घटनास्थल पर 38 वर्षीय हरीश लाल पुत्र प्यारेलाल निवासी सीमाद्वार देहराखास देहरादून मूल निवासी कर्णप्रयाग व 65 वर्षीय प्यारे लाल पुत्र रैत सिंह खाई में मृत मिले। मृतकों को पुलिस व आपदा टीम द्वारा काफी कठिनाई के बाद खाई से निकाला गया। थाना प्रभारी विनोद राणा द्वारा दुर्घटना का कारण घना कोहरा बताया गया है। कोहरे के चलते पुलिस को भी घटनास्थल पर वाहनों की हेड लाइट जलाकर पहुंचना पड़ा। वाहन के गहरी खाई में गिरने व घना कोहरा होने के कारण राहत और बचाव में काफी मुश्किलें आयीं। शवों को पोस्ट मार्टम के लिए ऋषिकेश भेजा जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here