
देहरादून- राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात सामने आयी है। प्रेमनगर के देव ज्वेलर्स में दो नकाबपोश बदमाशों ने गोली चलाकर 50 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने मास्क लगाया हुआ था और फास्ट रेसिंग केटीएम बाइक से आए थे। घटना दोपहर 3:40 बजे की बताई जा रही है। प्रेमनगर क्षेत्र स्थित देव ज्वेलर के यहां अचानक दो युवक बाइक पर आए और हवा में फायर दागा। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि बदमाश अपने साथ डीवीआर भी ले गए। दोनों बममाशों ने करीब 30 लाख कैश और बीस लाख के जेवर उठाए और फरार हो गए। ज्वेलर शॉप के मालिक देवेंद्र कुमार ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसएसपी अरुण मोहन जोशी और एसपी सिटी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है।