ऊधमसिंह नगर- एनएच-74 घोटाले में गिरफ्तारी का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज एसआइटी की टीम ने बाजपुर तहसील से दो किसानों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से इन किसानों की गिरफ्तारी पर तलवार लटक रही थी। आपकों बता दें कि आज बाजपुर तहसील से दिलबर सिंह व हीरा लाला को हिरासत में लेते हुए रुद्रपुर एसआइटी दफ्तर लाया गया, जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है। एनएच मुआवजे घोटाले में एसआइटी को 40 किसानों के खिलाफ अहम सुराग मिले थे, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि, आज बाजपुर तहसील क्षेत्र के गांव में एसआइटी की टीम ने तीन घरों में दबिश दी, जहां से दो किसानों को हिरासत में लिया गया, जबकि एक भागने में सफल रहा। सूत्रों के मुताबिक दोनों किसानों ने अधिकारियों की मिलीभगत से पिछली डेट में 143 कर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया था।





