देहरादून- उत्तराखंड सरकार ने आज बड़े पैमाने में आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार 25 आईएएस और 9 पीसीएस अफसरों के ट्रांस्फर कर दिए गए हैं। देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल के जिलाधिकारियों को बदल दिया गया है। राजधानी देहरादून की कमान सिडकुल के एमडी रहे सी रविशंकर को सौंपी गई है। वहीं हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत को मेलाधिकारी बनाया गया है। सूचना विभाग के महानिदेशक दीपेंद्र चौधरी को हरिद्वार का जिलाधिकारी बनाया गया हैं। टिहरी की जिलाधिकारी सोनिका को हटा दिया गया है। यहां देखें पूरी लिस्ट….








