बड़ी खबर: अब फेसबुक को भी आधार कार्ड से लिंक करना होगा अनिवार्य , जाने क्यों!

भारत में आधार कार्ड इतना अनिवार्य हो चला है कि बड़ी से छोटी हर सुविधा के लिए आधार कार्ड का उपयोग किया जाता है. राशन, गैस, बैंक, सिम खरीदने से लेकर ऐसी कई सुविधाएं हैं जिसमें आधार लिंक कराना अनिवार्य है। लेकिन क्या आपको पता है अब आपको सोशल मीडिया में भी अगर अपना खाता खोलना है तो उसमें आधार लिंक करना होगा। जिसका ऑपसन अब फेसबुक ने दे दिया है ।

फेसबुक अब भारत में एक नया फीचर टेस्ट करने जा रहा है जिसके अंतर्गत अब जो भी यूजर फेसबुक पर अपना नया अकाउंट बनाएगा, उसको अपना आधार कार्ड फेसबुक से लिंक करना होगा जिसका आप्शन तक फेसबुक दे चूका है. फ़िलहाल ये आप्शन कुछ ही छोटे शहरो पर टेस्ट किया जा रहा है. शायद ज्यादा लोगो को अभी देखाई ना दे! लकिन अगर ये टेस्ट पास हो गया तो फिर बिना आधार कार्ड के फेसबुक नही खुलेगा. फेसबुक की माने तो, इस कदम से वो फर्जी अकाउंटस को बंद करना चाहते हैं, जो दूसरों के नाम से बने हैं, और फर्जी है। फेसबुक के मुताबिक ज्यादातर लोगों को अकाउंट में अपना असली नाम यूज करने के लिए बढ़ावा देना चाहता है। माना जा रहा है कि इस फीचर से फेसबुक फेक आईडी के जाल को भी रोकना चाहता है।

आधार कार्ड में लिखा नाम इस्तेमाल करने से यूजर्स सही और जिम्मदार लोगों से ज्यादा से ज्यादा आसानी से जुड़ पाएंगे। हम चाहते हैं कि लोग उसी नाम से अकाउंट बनाएं जिस नाम से वो जाने जाते हैं। साथ ही ये एक छोटा सा टेस्ट है जिसमें यूजर्स को सिर्फ ऑप्शन के तौर पर आधार में लिखा नाम इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। ये बिल्कुल भी फिलहाल जरूरी नहीं है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here