ब्रेन सर्जरी कराकर लौटे एक युवक की अचानक सांस में प्रॉब्लम होने के कारण संदिग्ध परिस्थितियों में मौत…….

दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल से ब्रेन सर्जरी कराकर लौटे एक युवक की अचानक सांस में प्रॉब्लम होने के कारण संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।  चर्चा है कि जिस डॉक्टर ने युवक का ट्रीटमेंट किया वह जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मामले की भनक जैसे ही यहां प्रशासनिक अधिकारियों समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगी वह मौके की ओर दौड़ पड़े।  सघन जांच-पड़ताल के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक परिवार के 8 लोगों को होम कोरेंटिन करते हुए एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मृतक परिवार के सदस्यों को कोरेंटिन करने के बाद जांच के सैंपल भेज दिए गए हैं रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यदि ऐसा कुछ पाया जाता है तो पूरे एरिया को सील किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here