नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) की 21 साल की एक छात्रा के साथ साउथ दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में दो अफगान नागरिकों ने कथित रूप से गैंगरेप किया. पुलिस ने बताया कि पीड़िता जेएनयू में बीए की सेकेंड ईयर की छात्रा है. वह पिछले सप्ताह हौज खास के पब में अपनी दोस्त के साथ गई थी, जहां उसकी मुलाकात अफगान नागरिक तवाब अहमद उर्फ सलीम (27) से हुई.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक सलीम अपने दोस्त सुलेमान अहमदी (31) के साथ शरणार्थियों के यूएन हाई कमिशन के कार्ड पर भारत में रह रहा है. उसने पीड़िता को अपने घर ग्रीन पार्क में पार्टी करने के लिए बुलाया. अधिकारी ने कहा, ‘‘जब वह अपनी दोस्त के साथ सलीम के घर पहुंची तो वहां उसके तीन दोस्त सुलेमान, सिद्धार्थ और प्रत्यूशा मौजूद थे. पीड़िता अपनी दोस्त को जेएनयू पहुंचाकर वापस सलीम के घर आ गई जहां उन लोगों ने शराब पी.’’
उन्होंने बताया कि जब पीड़िता सुबह में जागी तो उसने देखा कि सुलेमान उससे जर्बदस्ती कर रहा है. पीड़िता को महसूस हुआ कि सलीम और सुलेमान ने बेहोशी की अवस्था में उसका यौन उत्पीड़न किया है. पीड़िता वापस जेएनयू हॉस्टल पहुंची जहां उसने इस घटना के बारे में अपनी दो दोस्तों को बताया जो उसे तत्काल पुलिस थाने लेकर गई. पीड़िता को निकट के अस्पताल में चिकित्सा परीक्षण के लिए भेजा गया.
पीड़िता की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (आईपीसी) के तहत सफदरजंग एन्कलेव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि कथित आरोपी सलीम और सुलेमान को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन दोनों को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.