हरिद्वार:उत्तराखड की महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य की छापेमारी। हरिद्वार स्थित केंद्रीय भंडार ग्रह पर की छापेमारी। फिलहाल मौके पर कर रही छानबीन। पिछले काफी समय से मिल रही थी शिकायते। भंडार गृह में पशुओं की दवाइयो के स्टॉक में गड़बड़ी पाए जाने पर लगाईं मौजूद कर्मचारियों को फटकार ।