देहरादून – बीती 26 मई को उत्तरकाशी जनपद के पुरोला में एक नाबालिग लड़की को भगाने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। इस पूरे मामले ने लव जिहाद का रूप लिया और पुरोला समेत जिले के छोटे बड़े कस्बों में विरोध प्रदर्शन भी जमकर हुआ है ऐसे में ये मामला और तूल पकड़ता जा रहा है इसी को लेकर आगामी 15 जून को पुरोला में हिंदू महा पंचायत का एलान हुआ है, जबकि देहरादून में 18 जून को मुस्लिम महापंचायत की बात सामने आ रही है।
मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा गया है अगर कोई भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने का काम करेगा तो उसके खिलाफ़ सख़्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।