ब्रेकिंग: यूकेएसएसएससी भर्ती कांड में यूपी-उत्तराखंड एसटीएफ के हाथ लगी बड़ी सफलता, तीन लाख के इनामी दो सरगना गिरफ्तार।

देहरादून – उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती पेपर लीक मामले में एसटीएफ के हाथ बड़ी सफलता लगी है। यूपी और उत्तराखंड एसटीएफ ने तीन लाख इनामी नकल सरगना सादिक मूसा और योगेश्वर राव को गिरफ्तार कर लिया है।

एसटीएफ को सूचना प्राप्त हुई कि 2 लाख का इनामी सादिक मूसा और 1 लाख का इनामी योगेश्वर राव लखनऊ और आसपास के किसी स्थान पर आ सकता है। जिस पर उत्तराखंड की एक विशेष टीम को रवाना किया गया था। पूर्व में इनाम घोषित होने पर लगातार उत्तर प्रदेश एसटीएफ से उत्तराखंड एसटीएफ का समन्वय बना हुआ था। जिस पर यूपी एसटीएफ लगातार सक्रिय थी। दोनों इनामी अपराधियों को यूपी एसटीएफ द्वारा लखनऊ पॉलिटेक्निक चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। कुछ घंटे में पहुंची एसटीएफ उत्तराखंड की टीम को दोनों अभियुक्त को सुपुर्द कर हिरासत में ले लिया गया है।

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के क्रम में इस मामले में वांछित इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here