देहरादून – मानसून सीजन को देखते हुए उत्तराखंड में अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी पर लगी रोक। अगले 3 महीने तक कर्मचारियों – अधिकारियों को नहीं मिलेगा अवकाश। विशेष परिस्थितियों को छोड़कर हर तरह के अवकाश पर लगी रोक।
मुख्य सचिव ने किए आदेश जारी। राजकीय कर्मियो के अवकाश पर सितंबर माह तक रोक लगाई। अपरिहार्य कारणों में ही मिल सकेगा अवकाश।