ब्रेकिंग: भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच चली गोलियां, जानिए कहां का है मामला।

हरिद्वार – हरिद्वार में ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की खन्ना नगर कॉलोनी में दिनदहाड़े गोलियां चलने से हड़कंप मच गया। दर्जनों युवकों के साथ पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता विष्णु अरोड़ा ने बीजेपी के ही दूसरे कार्यकर्ता दीपक टंडन पर चार राउंड फायर किए।

गनीमत रही की गोली किसी को नही लगी। जिस जगह फायरिंग हुई वहां से हरिद्वार के विधायक और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का घर चंद कदमों की दूरी पर है।

बताया जा रहा है की दोनो पक्षों में किसी बात को लेकर मामूली झगड़ा हुआ था। दिनदहाड़े हुई गुंडई सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। घटना की सूचना मिलने पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।

आरोपी विष्णु अरोड़ा पर पहले भी मारपीट और गुंडा गर्दी के मुकदमे दर्ज हैं। दिन दहाड़े गोली चलने की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here