ब्रेकिंग: बीजेपी मंत्री पर उत्पीड़न का आरोप, मामला दर्ज!

rape-580x395

पणजी: 35 साल की एक महिला ने गोवा के एक मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार मिलिंद नाइक के अलावा कुछ अन्य लोगों पर वास्को शहर के निकट चुनाव प्रचार के दौरान उसका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया जिसके बाद पुलिस ने नाइक और आरोपियों के खिलाफ सोमवार को एफआईआर दर्ज की.

पुलिस निरीक्षक निनाद दुएलकर ने वास्को में सोमवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘35 साल की एक महिला ने मोरमुगांव पुलिस थाने में मिलिंद नाइक समेत 14 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने उसका उत्पीड़न किया और उसे धमकाया.’’ कथित घटना रविवार रात हुई जब गोवा के विद्युत मंत्री नाइक और उनके समर्थक वास्को के बाहर चुनाव प्रचार कर रहे थे. नाइक मोरमुगांव निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार हैं.

उन्होंने बताया कि नाइक और 10-12 अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले पर नाइक की प्रतिक्रिया जानने के लिए उन्हें कई फोन कॉल और मैसेज किए गए लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.

गोवा में चार फरवरी को चुनाव होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here