ब्रेकिंग न्यूज: देर रात उत्तराखंड में हो गए IFS अधिकारियो के बंपर तबादले।

देहरादून – आखिरकार शासन ने देर रात 37 आईएफएस की तबादला सूची जारी कर दी। समीर सिन्हा को पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ और चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन बनाया गया है। वहीं पीके पात्रो को मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं की अहम जिम्मेदारी दी गयी है।

पीसीसीएफ डॉ धनंजय मोहन को वन निगम का एमडी बनाया गया है। केएम राव को एपीसीसीएफ पर्यावरण, बीपी गुप्ता को एपीसीसीएफ प्रशासन, कपिल लाल को एपीसीसीएफ परियोजना, जीएस पांडेय को सीईओ कैम्पा, कपिल जोशी को एपीसीसीएफ वन अनुसंधान एवम प्रशिक्षण हल्द्वानी, एसएस रसैली को एपीसीसीएफ वन संरक्षण, नरेश कुमार मुख्य वन संरक्षक ईको टूरिज्म, मनोज चंद्रन को मुख्य वन संरक्षक मूल्यांकन, डा. तेजस्विनी पाटिल को एफटीआई हल्द्वानी, डॉ पराग मधुकर धकाते सीसीएफ वन पंचायत, डॉ धीरज पांडेय को कोर्बेट डायरेक्टर बनाया गया है। वहीं राहुल को प्रतिनियुक्ति पर वन निगम भेजा गया है। निशांत वर्मा को निदेशक नंदा देवी बायोस्फीयर बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here