पिथौरागढ़ – नेपाल से आने वाली नदी में फटा बादल। धारचूला के खोतीला में कल रात बादल फटने से मची तबाही।
नेपाल में भी काफी नुकसान बताया जा रहा है। धारचूला के पास खोतीला में कई घर बहने की सूचना मिल रही है कई घर खतरों के जद में।
धारचूला मलि बाजार के कई घरों में मलवा पर गया है। नेपाल में बादल फटने से धारचूला में जनजीवन अस्त व्यस्त। मौके पर पहुंचे प्रशासन की टीम।