ब्रेकिंग: देहरादून लगातार हो रही बारिश से चंद्रबनी चयोला क्षेत्र की सड़कें नदियों में हुई तबदील।

देहरादून – बुधवार शाम से लगातार हो रही बारिश से राजधानी देहरादून के चंद्रबनी चयोला क्षेत्र की सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। ये तस्वीरे राजधानी देहरादून के चंद्रबनी चयोला की है।

जहां आप तस्वीरों पर साफ देख सकते हैं की पानी किस कदर सड़कों पर बह रहा है मानो यह सड़के नहीं कोई समंदर हो और अभी मौसम विभाग ने कुछ दिनों इस बारिश से राहत की कोई गुंजाइश नहीं बताई है।

जिसमें आने वाले दिनों को लेकर लोगो में डर का माहौल बना हुआ है।