ब्रेकिंग …देहरादून ….
देहरादून के निलंबित आरटीओ पठोई जांच के बाद सम्मान देहरादून आरटीओ बहाल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ माह पहले देहरादून आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था, तो आरटीओ दिनेश पठोई उस दिन अपने कार्यालय में नही मिले तो तत्काल मुख्यमंत्री ने आरटीओ को निलंबित कर जांच बैठा दी थी।
लेकिन अब जांच रिपोर्ट सामने आई तो सीएम ने अपना फैसला वापस लेते हुए अधिकारी को ससम्मान के साथ पुनः उसी पद पर बहाल किया जिस पद से निलंबित के आदेश दिए थे।