देहरादून – अपात्रों को मुफ्त राशन योजना से बाहर करने के लिए सरकार का नया कदम उठाने जा रही है। राशन की दुकानों के बाहर लिखा जाएगा लाभार्थियों का नाम-पता लिख दिया जायेगा। 9 हजार से ज्यादा दुकानों के बाहर बोर्ड पर दर्ज होगा लाभार्थियों नाम पता और फोन नंबर। समूचे उत्तराखंड में सरकारी सस्ते गल्ले की 9225 दुकान है। राज्य में अंतोदय राशन कार्ड धारक परिवार 1 लाख 84 हैं। राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 13 लाख 30 हजार कार्ड है। 1 जून से अपात्रों पर f.i.r. और रिकवरी शुरू होगी। अभी तक 16 सौ से ज्यादा लोग कर चुके हैं अपने कार्ड सेरेंडर।