देहरादून – चार धाम यात्रा अप्रैल माह से शुरू होने जा रही है, ऐसे में सरकार ने तैयारियां अभी से ही करनी शुरू कर ली है। मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार चार धाम के लिए नया कैडर तैयार कर रही है, साथ ही सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी अनिवार्य रूप से कराया जाएगा।
वहीं उन्होंने दावा भी किया है कि 2024 में उत्तराखंड देश का पहला राज्य बनेगा जहां सर प्लस डॉक्टर हो जाएंगे।
बता दें कि पिछले साल चार धाम यात्रा के दौरान 100 से ज्यादा श्रद्धालुओं की कार्डिक अटैक से मौत हो गई थी। खामियां यह थी कि राज्य में कार्डियोलॉजिस्ट की बहुत कमी थी। जिसको लेकर सरकार की चारों तरफ आलोचनाएं हुई।
इसी बात से सबक लेकर प्रदेश सरकार अब चार धाम यात्रा को सुव्यवस्थित करने के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रही है। यही कारण है कि अब राज्य सरकार चार धाम यात्रा के लिए नया कैडर तैयार कर रही है।