
देहरादून/विकासनगर – यमुनोत्री धाम जा रहे गुजरात के तीर्थयात्रियों की बस विकासनगर कट्टापत्थर के पास आज आग लगने से धू–धू कर जल गई। वायरिंग शॉट होने के कारण चलती बस में आग लग गई।
आग फैलने से पहले तीर्थयात्री बस से बाहर निकल गए। जिससे अनहोनी होने से टल गई। बस में रखा यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची विकासनगर पुलिस और फायर बिग्रेड ने बस पर लगी आग पर काबू पा लिया है। लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था।