ब्रेकिंग: खाली हाथ लौटे पनीरसेल्वम, मोदी ने जल्लीकट्टू मामले में दख़ल से किया इंकार…

नई दिल्ली/चेन्नई: तमिलनाडु में बैलों पर काबू पाने के पारंपरिक खेल जलीकट्टू पर पाबंदी के खिलाफ चेन्नई में तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है. जलीकट्टू पर सुप्रीम कोर्ट ने पाबंदी लगाई है, जिसके खिलाफ राजधानी चेन्नई की सड़कों और मरीना बीच पर हजारों युवक तीन दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं.

Jallikattu

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम आज इसी मामले को उठाने के लिए दिल्ली पहुंचे और पीएम मोदी से मुलाकात भी की. प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम से कहा कि जल्लीकट्टू का मामला अदालत में विचाराधीन है इसलिए वह इसमें दखल नहीं दे पाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वह इस वाषिर्क अनुष्ठान के सांस्कृतिक महत्व को समझते हैं. मोदी ने जल्लीकट्टू मुद्दे पर पन्नीरसेल्वम से कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के प्रति समर्थन का रवैया अपनाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here