देहरादून – बहुत लंबे समय से उत्तरकाशी का रहना वाला केदार भंडारी लापता है। केदार के माता पिता इसी मामले पर आज गांधी पार्क के बाहर धरने पर बैठे। परिवार का पुलिस पर आरोप है कि उनकी लापरवाही से उनका बेटा अभी तक नहीं मिल पाया है।
केदार के माता पिता के धरने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी पहुंचे, जिन्होंने पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाए।
माहरा ने कहा कि जिस तरह से केदार भंडारी अभी तक नहीं मिल पाया है, ये यह बताता है कि पुलिस अपना काम ढंग से नहीं कर रही है। कांग्रेस ने मामले में उत्तराखंड के डीजीपी को हटाए जाने की भी मांग उठाई।
बताते चलें कि अग्निवीर भर्ती के लिए गए केदार भंडारी अपने घर से निकला था लेकिन वापस नहीं आया, वहीं जानकारी है कि किसी मामले को लेकर पुलिस ने केदार भंडारी को हिरासत में लिया था और केदार भंडारी ने पुलिस कस्टडी से भागकर नदी में कूद लगा दी थी।