ब्रेकिंग: अंकिता हत्याकांड में 100 गवाहों की गवाही के बाद बनी 500 पन्नो की चार्जशीट, सोमवार को होगी दाखिल।

देहरादून – अंकिता हत्याकांड में बड़ी खबर चार्जशीट बन गई हैं। सोमवार को कोर्ट में पेश कर दी जाएगी। एडीजी वी मुरुगेशन के अनुसार चार्ज शीट दाखिल करने में 90 दिन का समय लगा। उनके अनुसार 500 पन्नो की चार्ज शीट हैं जो दाखिल की गई हैं, इसमें लगभग 100 गवाहों से पूछताछ की गई हैं।

चार्जशीट आईपीसी की धारा 302, 201, 120बी, 354क और अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत फाइल की गई है। इसमें तमाम वैज्ञानिक और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को शामिल किया गया है। अभी चार्जशीट अभियोजन कार्यालय में भेजी गई है। कोर्ट में सोमवार को चार्जशीट दाखिल होगी।

19 सितम्बर को वादी पुलकित आर्य राजस्व क्षेत्र पट्टी उदयपुर पल्ला न0 2 पौड़ी गढ़वाल में अपने रिजार्ट कर्मी अंकिता भण्डारी की रिजार्ट से कहीं चले जाने सम्बन्धी गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी जिसके आधार पर राजस्व क्षेत्र पट्टी उदयपुर पल्ला न0 2 में मु0अ0सं0 01/2022 धारा 365 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया, राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर उक्त अभियोग की विवेचना जिलाधिकारी के आदेशानुसार नियमित पुलिस को 22 सितम्बर को स्थानान्तरित की गयी। उक्त अभियोग की विवेचना थाना लक्ष्मणझूला में तैनात व0उ0नि0 मनोहर सिंह रावत को सुपुर्द की गयी व उक्त अभियोग का त्वरित सफल विधिक निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here