ब्रांज मेडलिस्ट साक्षी पर हुई तोहफो की बरसात

0
660

sakshi6-g

भारत को ओलपिक में कांस्य पदक दिलाने वाली रेसलर साक्षी मलिक पर तोहफों की बरसात हो रही है। रेलवे ने उन्हें क्लर्क से प्रमोट करके डीविजनल कमर्शियल मैनेजर बना दिया है इसके साथ ही रेलवे ने 50 लाख की नकद राशि साक्षी को देगा। वहीं हरियाणा सरकार ने भी साक्षी को 3 करोड़ की रकम के साथ जमीन देने का एलान किया है।
साक्षी ने किर्गिजस्तान की पहलवान के सामने जबरदस्त खेल दिखाकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। पहले राउंड में वो किर्गिस्तान की पहलवान एसुलू तिनिवेकोवा से 0.5 से हार गईं थीं। दूसरे राउंड की शुरुआत में पिछड़ने के बाद साक्षी ने जबरदस्त वापसी की और 8.5 से दूसरा सेट जीतकर मुकाबला बराबर किया, और देश को कांस्य पदक दिलाकर भारत का रियो ओलंपिक में खाता खुलवाया। जब 10 सेकंड का समय बचा था तब साक्षी को एक अंक की दरकार थी और उसने मैच के अंतिम क्षणों में  करीबी जीत दर्ज की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here