बोले सोनिहल के जयकारों से गुंजा सितारगंज शहर ।

सितारगंज: सितारगंज में सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी के 548 वें जन्मदिवस (प्रकाश पर्व )को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।इस दौरान गुरुद्वारा सिंह सभा से नगर में नगरकीर्तन निकाला गया जिसमें नगर और आसपास के क्षेत्रों से सिक्ख संगत ने भाग लिया ।पूरा शहर बोले सोनिहल सतश्री अकाल के जयकारों से गूंज रहा था । पांच प्यारों की अगुवाहि में निकली पालकी साहिब के साथ साथ लाखों श्रद्धालु बोलेसोनिहल के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे ।

सितारगंज के गुरुद्वारा सिंह सभा में प्रथम गुरु गुरुनानकदेव जी के 548 वें जन्मदिवस (प्रकाश पर्व) को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया । और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से नगर में नगर कीर्तन निकाला गया ।नगर कीर्तन की शुरुवात अरदास से की गई । जैसे ही नगर कीर्तन शुरू हुआ पूरा शहर बोले सोनिहल के जयकारों से गूंज उठा । नगर कीर्तन में सबसे आगे रंजीत अखाड़ा गतका पार्टी की तरफ से सुंदर करतब दिखाए गए जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखा गया । उसके पीछे महिलाओं और पुरुष श्रद्धालु हांथों में झाड़ू ले रोड़ पर जल छिड़क झाडू से रोड़ की सफाई करते हुए चल रहे थे उसके पीछे फूलों की रोड़ पर बरखा की जा रही थी । रोड़ पर बिछे फूलों पर पांच प्यारों की अगुवाहि में पालकी साहिब चल रही थी जिसके पीछे -पीछे लाखों श्रद्धालु बोले सोनिहल के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे ।नगर कीर्तन मुख्य चौक से होता हुआ अमरिया चौराहे से होते हुए महाराणा प्रताप चौक से वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर सम्पन हुआ । इस दौरान पूरे रास्ते में जगह -जगह नगर कीर्तन के स्वागत में श्रद्धालुओं द्वारा चाय,बिस्कुट ,फल ,चने आदि की सेवा की जा रही थी ।गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान दलवीर सिंह बल ने नगर कीर्तन में शामिल हुई संगत की गुरु नानकदेव की के जन्मदिवस की बहुत- बहुत बधाई दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here