बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ‘क्वांटिको’ विवाद के बाद फिर से एक और विवाद में घिर चुकी है। हाल ही में प्रियंका ने मीडिया से बातचीत में बॉलीवुड पर टिप्पणी की थी जिसे लोगों ने बेहद शर्मनाक बताया। इसका जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है वीडियो में एक जर्नलिस्ट को प्रियंका बताती हैं, ‘इंडियन फिल्म्स इज ऑल अबाउट हिप्स एंड बूब्स’।
प्रियंका के इस विवादित बयान से बॉलीवुड अभिनेत्रियां उनसे नाराज हो सकती है। इससे पहले प्रियंका चोपड़ा अपने हॉलीवुड टीवी शो ‘क्वांटिको’ के सीजन 3 के एक एपिसोड में भारतीय राष्ट्रवादियों को आतंकी बताया गया था जिसके बाद से ही प्रियंका को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। प्रियंका ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया और कहा कि, “मैं बहुत दुखी और शर्मिंदा हूं कि क्वांटिको के एक विवादित एपिसोड से कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. मेरा मकसद कभी भी किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. मैं माफी मांगती हूं. मुझे भारतीय होने पर गर्व है.”
इससे पहले क्वांटिको के निर्माताओं ने भी माफी मांग थी। एबीसी नेटवर्क ने यह माफी क्वांटिको के उस एपिसोड के लिए मांगी थी, जिसमें आतंकी हमलों के पीछे भारतीय राष्ट्रवादियों के होने की बात कही गई थी। ऐबीसी नेटवर्क हिंदुओं से क्वांटिको में हिंदुओं को आतंकी कहे जाने के लिए माफी मांगता है। क्वांटिको के इस एपिसोड में प्रियंका एफबीआई एजेंट की भूमिका निभा रही हैं।’