नोटबंदी की मार तो जनता झेल रही है। पर इन सबके बीच एक खबर और है जो आपके होश उड़ा सकती है औरआपको परेशानी में डाल सकती है। नोटबंदी के दौरान आपने जितनी बड़ी रकम भी बैंक में जमा करायी है, अगर आप इसका हिसाब नही दे पाए तो समझिए आपको लेने के देने पड़ सकते है।
जरा गौर करिएगा,अगर आप इनकम टैक्स डिर्पाटमेंट के शक के दायरे में आते है और आप जमा की गयी रकम का हिसाब नही दे पाए तो आपकी कमाई को काला धन घोषित किया जा सकता है। आपको बता दे , 10 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच 50 दिन के दौरान अपने खाते में जमा अघोषित आय पर 50 फीसदी टैक्स लगेगा।और तो और चार साल तक इस रकम का 25 फीसदी हिस्सा इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। अगर कोई खुद इस अघोषित आय के बारे में नहीं बताता है तो 90 फीसदी टैक्स के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा।
इसके लिए इनकम टैक्स एक्ट में बड़े बदलाव किए जाएंगे। मोदी की तरफ से अचानक कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई। इसमें IT कानून में होने वाले बदलावों को मंजूरी दी गई। सोर्सेज के मुताबिक सोना रखने पर सरकार कोई पाबंदी नहीं लगाएगी।