बैंकिंग में उतरी डाक सेवा, इंडिया पोस्ट पेमेट्स बैंक 1 सितम्बर से प्रारंभ : विनय कुमार तिवारी


देहरादून। भारतीय डाक विभाग अपने महत्वाकांशी परियोजना के माध्यम से आमजन को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराएगा। इसके लिए विभाग द्वारा इंडिया प्रोजेक्ट ‘इंडिया पोस्ट पेमेट्स बैंक’ की परियोजना संचालित की जा रही है। यूं तो इसका शुभारंभ एक सितम्बर को प्रधानमंत्री करेंगे लेकिन उत्तराखंड की सभी 12 शाखाओं का भी शुभारंभ इसी दिन होगा जिसे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे। यह जानकारी वृहस्पतिवार को मीडिया को चीफ पोस्टमास्टर जनरल उत्तराखण्ड परिमण्डल देहरादून विनय कुमार तिवारी ने दी।

चीफ पोस्ट जनरल उत्तराखंड परिमंडल ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक दूर दराज के गांवो, कस्बो के निवासियों व छोटे व्यापारियों तथा कामगारों को सुलभ होगा। इसकी सेवाएं शहर के निवासियों के लिये भी उपलब्ध रहेंगी।
श्री तिवारी ने कहा कि विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों, मनरेगा के मजदूरों तथा अन्य डायरेक्ट बेनीपिफट ट्रांसफर योजना के लाभर्थियों को उनके द्वार पर समस्त सेवाएं मिल पायेगी। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाता खुलवाने के लिए किसी प्रकार के दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है और न ही किसी प्रकार का आवेदन पत्र भरना होगा। केवल आधर नम्बर देकर खाता खुलवाया जा सकता है। उन्होने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक विश्व का सबसे बड़ा बैंकिग नेटवर्क होगा जो विशेषत: ग्रामीण क्षेत्रों में ध्यान देगा। श्री तिवारी के साथ इस अवसर पर अन्य कई अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here