बेस बॉल के बैट से हुए हमले में घायल युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम, हंगामा।

देहरादून – पांच दिन पहले मारपीट में घायल युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम दिया, जिसके बाद यहां अस्पताल में भारी हंगामा हो गया। युवक पर बेस बॉल का बैट हमला हुआ था। जिसके चलते उसे गहरी चोट आई थी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की धारा जोड़ी गई है।

25 नवंबर को प्रिंस चौक के पास हुए झगड़े में युवक की मौत के बाद शनिवार को इंद्रेश अस्पताल में हंगामा हुआ। विधायक बद्रीनाथ ने भी अस्पताल में धरने पर बैठे।

बंजारावाला निवासी युवक विपिन रावत इनामुल्ला बिडिंग पर अपने दोस्तों के साथ खाना खाने गए थे। यहां दूसरे युवकों के साथ झगड़ा हो गया। इस दौरान एक युवक ने विपिन के सिर पर बेस बॉल का बैट मार दिया। कुछ दिन सीएमआई में चला इलाज। तीन दिन पहले बिपिन को इंद्रेश अस्पताल में लाया गया था।

इलाज के दौरान शनिवार को विपिन की मौत हो गई। विधायक और स्थानीय लोग विपिन के लिए इंसाफ की मांग की मांग कर रहे हैं। आरोप है कि युवक रसूखदार परिवार से ताल्लुक रखता है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज किया, लेकिन जमानत पाकर आरोपी बाहर आ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here