बेरोजगार युवाओं का शहीद स्थल पर धरना जारी, कोर्ट ने बॉबी पंवार को धरनास्थल पर जाने की दी इजाजत।

0
217

देहरादून – देहरादून में बेरोजगारों के आंदोलन के बाद से मामला अब तक शांत नहीं हो रहा है। शुक्रवार को कचहरी परिसर में फिर गहमागहमी का माहौल रहा। बरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार आज शहीद स्मारक पर जाने की जिद पर अड़े रहे। जिसे देखते हुए स्मारक के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गई। जिसके बाद कोर्ट ने बॉबी पंवार को धरनास्थल पर जाने की इजाजत दी है। अब बॉबी साथियों को धरने से उठने के लिए समझाएंगे।


बता दें कि भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बेरोजगार संघ का शहीद स्थल पर धरना जारी है। युवा बेरोजगारों ने शुक्रवार को भी धरना स्थल पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कहा कि जब तक उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं होती, धरना जारी रहेगा।

भर्ती घाेटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे युवा बेरोजगारों पर नौ जनवरी को पुलिस ने लाठीचार्ज कर बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, बॉबी पंवार और अन्य को सशर्त जमानत मिल गई है, लेकिन सीबीआई जांच की मांग को लेकर युवा बेरोजगार शहीद स्थल पर ही डटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here