
आज के दौर में लोग भाग-दौड़ भरी जिंदगी में इस प्रकार रम गए हैं कि उन्हें ना अपने खाने का होश है और ना ही सोने का। जिसके चलते आय दिन कितने ही डिप्रेशन के केस सामने आते हैं। काम के चलते कुछ लोग रात को देर से सोते हैं और नींद पूरी नहीं ले पाते जिसका असर स्वास्थ पर साफ तौर से देखा जा सकता हैं। रात को देर से सोने से नींद बड़ी मुश्किल से आती है। जो एक बड़ी समस्या है, कुछ ऐसे पेड़ हैं जिनकी वजह से आपको अच्छी नींद आ सकती है, ये पौधे हवा को शुद्ध करते है, और रिलैक्स फील कराते हैं।
चमेली का पौधा-
चमेली के फूल न केवल आपको बल्कि आपके घर को भी महकाते हैं, इस पौधे की पत्तियों से आयल भी बनाया जाता है। जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है, इतना ही नहीं इसकी खुशबू आपको अच्छी नींद लाने में भी मदद करती है।
लैवेंडर का पौधा-
जैसा कि हम जानते हैं कि इसका यूज अरोमाथेरेपी में सालों से हो रहा है। इस पौधे की खुशबू से आप सभी तनाव भूल जायेंगे और जब आप तनाव को भुला देगें, तो आपको नींद अच्छी तो आएगी।
एलोवेरा का पौधा-
वैसे तो इस पौधे के बहुत से फायदे हैं, ये हवा को शुद्ध करने के लिए सबसे बेहतर पौधा माना जाता है। एलोवेरा को खाने से हमें कई रोगों में भी फायदा होता है। ये पौधा रात भर ऑक्सीजन छोड़ता है, इस पौधे की सबसे खास बात ये है कि इसकी देखभाल करना बहुत आसान है।
स्पाइडर प्लांट-
इस प्लांट की बेल की तरह पत्तियां बढती हैं, ये पौधा हवा की गंध को अवशोषित करता है। इससे आपको अच्छी नींद आएगी। आस-पास के माहौल को भी खुशनुमा करता है।
स्नेक प्लांट-
ये प्लांट देखने में भी अच्छे लगते हैं अक्सर लोग इसका यूज घर को सजाने के लिए भी करते हैं। ये प्लांट हवा को भी शुद्ध करते हैं और रात को ऑक्सीजन भी छोड़ते है।