‘बेचा गया जुमला’ अब भाजपा के गले में ‘अटकी हड्डी’ बन गया:सीताराम येचुरी

sitaramyechuryp4972

नई दिल्ली: ‘अच्छे दिन के सरकार की गर्दन का बोझ बनने’’ संबंधी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान के सुर में सुर मिलाते हुए माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि मतदाताओं को ‘बेचा गया जुमला’ अब सत्तारूढ़ भाजपा के गले में ‘अटकी हड्डी’ बन गया है।

येचुरी ने ट्विटर पर कहा, ‘लापता अच्छे दिन का रहस्य, मतदाताओं को बेचा गया जुमला, अब भाजपा के गले में अटकी हड्डी बन गया है।’ गडकरी ने कल मुंबई में एक समारोह में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘अच्छे दिन’ का मशहूर नारा दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिया था, लेकिन यह नारा अब मोदी सरकार की गर्दन का ‘बोझ’ बन गया है।

उन्होंने कहा था, ‘अच्छे दिन मानने से होता है। दिल्ली में एक एनआरआई समारोह में मनमोहन सिंह ने कहा था कि ‘अच्छे दिन आएंगे’।’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘जब पूछा गया कि ‘अच्छे दिन’ कब आएंगे, तो सिंह ने जवाब दिया था – ‘भविष्य में’। मोदी जी ने यही बात कही और अब यह हमारी गर्दन का ‘बोझ’ बन गया है ।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here