दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के जगतपुर इलाके में आज सुबह बेकरी में विस्फोट होने से 3 कर्मचारियों की मौत हो गई। और 3 कर्मचारी घायल गए।
घटना जगतपुरी इलाके में अफलातून बाजार की है। जहां सुबह पांच के आसपास एक दुकान में स्टील ओवन फट गया। जिससे बेकरी में आग लग गयी। आग में 6 युवक झुलस गए। आनन फानन में अग्निशामक सेवा को बुलाया गया। पुलिस में बताया कि सभी कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां तीन कर्मचारी जैनुल,साजिद और रफाकत की मौत हो गई जबकिं अन्य तीन का अस्पताल में इलात चल रहा है।