बेंगलुरू:पाकिस्तान के पक्ष में बयान देना अभिनेत्री रम्या को भारी पड़ गया है। कर्नाटक में कोर्ट में रम्या पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया है। अभिनेत्री से कांग्रेस नेता बनी रम्या ने कहा था कि पाकिस्तान नर्क नही। वहां के लोग जैसे ही है। गौरतलब है कि रम्या हाल में ही सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने पाकिस्तान गई थीं जिसके बाद उन्होंने वहां के बारे में बयान दिया।
कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री और कांग्रेस की नेता रम्या ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के ‘पाकिस्तान जाना नर्क जाने जैसा अनुभव रहा’ वाले बयान पर कहा था कि, ‘पाकिस्तान नर्क नहीं है, वहां के लोग बिल्कुल हमारे जैसे हैं. वो हमारे साथ बहुत अच्छे से पेश आए…’
33-वर्षीय अभिनेत्री और वर्ष 2011 से कांग्रेस पार्टी नेता रम्या को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर ‘राष्ट्रविरोधी’ बयान देने के लिए लताड़ा जा रहा है, और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से लगभग 270 किलोमीटर दूर बसे मदीकेरी में एक वकील ने उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करवा दिया है.
रम्या का बयान
रम्या ने पूरे विवाद पर कड़ा बयान देते हुए कहा है कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है. कोई भी किसी पर अपने विचार नहीं थोप सकता. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता मैं गलत हूं. मैं बांग्लादेश और श्रीलंका को भी चाहती हूं. इसका मतलब ये नहीं कि मैं भारत छोड़ दूंगी. ये मेरा घर है, न मैं भारत को छोड़ूंगी न अपने कुत्तों को.