

हिंदू धर्म में प्रमुख पांच देवी-देवता यानी कि सूर्य, विष्णु, शिव,शक्ति और गणपति में भगवान गणेश की पूजा सबसे पहले की जाती है।
श्री गणेश जी को बुध का कारक देव माना जात है ,इसलिए बुधवार को श्री गणेश जी का वार माना जाता है। किसी भी शुभ कार्य का शुभारंभ श्रीगणेश के नाम से होता है। शुभ कार्य का शुभारंभ गणेश जी के नाम से तो होता ही है लेकिन कई समस्याओं जैसे विवाह सम्बन्धी , भूमि प्राप्ति, संपत्ति प्राप्ति, धन-समृद्धि के लिए , नौकरी प्राप्ति के लिए ,आदि का निवारण भी गणेश जी को प्रसन्न करके हो जाता है । तो आईये जानते है भगवान श्री गणेश जी को प्रसन्न करने के कुछ उपाय ।
श्री गणेश जी को प्रसन्न करना है तो 10 दिन तक ॐ ग्लौम गणपतयै नमः की 11 माला तथा गणेश स्तोत्र का पाठ नित्य करें।
साथ ही गणेश स्तोत्र का पाठ तथा कुबेर यंत्र के पाठ के साथ ॐ श्रीं ॐ ह्रीं श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः मंत्र की 11 माला नित्य 10 दिन करें और मोदक का भोग अवस्य लगाएं। आपकी सभी समस्याओं का निवारण हो जायेगा।
अगर आपके घर में अधिक नकारात्मक ऊर्जा है। तो इस बार बुधवार के दिन अपने घर में श्री गणेश जी की सफेद रंग की मूर्ति स्थापित करें। ऐसा करने से आपके घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाएगी।



