बुजुर्ग का अंतिम संस्कार गए ग्रामीण नदी के तेज बहाव में फंसे,कंहा पढ़िए पूरी खबर

बड़ी खबर :गुरुवार को हुए लगातार कई घंटो की भारी बारिश से प्रदेश भर में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा… हल्द्वानी में बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करने गए बीस से ज्यादा नदी के उफान में फंस गए… मोके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर नदी के तेज बहाव में फंसे 20 से ज्यादा ग्रामीणों को सकुशल निकला।

मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का अलर्ट जारी किए जाना सच साबित हुआ है, नैनीताल ज़िले में देर शाम को हुई भारी बारिश से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया, हल्द्वानी चोरगलिया के पास नंदौर नदी के पार कुछ लोग एक वृद्धा का अंतिम संस्कार करने गए। आमखेड़ा गांव के 20 लोग नदी के जलस्तर बढ़ने के चलते दूसरी ओर फंस गए, प्रशासन को खबर लगते ही मौके पर हल्द्वानी पुलिस एसडीआरएफ और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन नदी का जलस्तर भारी बरसात के कारण लगातार बढ़ता गया और लोग दूसरी छोर में फंसे रहे दूसरी टीम ने मुश्किल से निकाला है।  दरअसल चोरगलिया के पास बहने वाली नंदौर नदी पहाड़ों में होने वाली बरसात से एकदम उफान पर आ जाती हैै, इसी वजह से आमखेड़ा गांव के 20  लोग नदी के दूसरे छोर में फंस गए। भयंकर बरसात के चलते देर रात तक प्रशासन रेस्क्यू करने की कोशिश कर रहा था सुबह 4  बजे तक सभी को बचा लिया गया। लेकिन बरसात के कारण नदी का जलस्तर और बढ़ गया जिससे मुश्किल से लोगो की जान बचाई गई। स्थानीय प्रशासन नदी के दूसरे छोर पर फंसे लोगों से फोन के जरिए लगातार संपर्क में है,और सभी लोगों से सुरक्षित दूसरे छोर में रहने की अपील की गई है, देर रात तक  एसडीआरएफ की टीम चोरगलिया रोड पर सूर्या नाला आने के चलते बीच में ही फंस गयी,  साथ में SSP जन्मेजय खंडूरी भी सूर्या नाला व शेर नाला दोनों के बीच में फंस गये, हल्द्वानी से लेकर चोरगलिया तक बीच रास्ते में तीन जगह नाले उफान में होने के चलते यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हो गया, शेर नाला के बीच में फंसे SSP जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि वह लगातार रेस्क्यू टीम के संपर्क में हैं, बरसात रुकने और नदी के जल स्तर कम होने का इंतजार किया जा रहा है जैसे ही नदी का जलस्तर कम होगा सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया,गौरतलब है कि पहाड़ों में होने वाली हलकी सी बरसात भी चोरगलिया के नदी-नालों के लिए उफान बनकर आती है यही वजह है कि हर साल कई राहगीर इन नदी नहरों की चपेट में आ जाते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here