हरिद्वार – रुड़की में आज बी०डी०एस स्क्वायड व डॉग स्क्वायड टीम के द्वारा रुड़की रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान आर०पी०एफ़ और जी०आर०पी पुलिस भी उपस्थित रही। बता दे कि रुड़की रेलवे अधीक्षक को एक धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एरिया कमांडर ने उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों सहित मुख्यमंत्री और रुड़की, हरिद्वार, धामपुर, काठगोदाम, बरेली, लक्सर, ऋषिकेश सहित अन्य रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। वही धमकी भरा पत्र मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। इसी क्रम में आज बी०डी०एस स्क्वायड और डॉग स्क्वायड टीम ने जी०आर०पी व आर०पी०एफ टीम के साथ पुलिस के साथ रुड़की रेलवे स्टेशन को पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे की बारीकी से जांच की गई और यात्रियों से पूछताछ भी की गई, और उनके सामान की तलाशी भी ली गई। वहीं सब इंस्पेक्टर जी०आर०पी पुलिस रुड़की ममता सिरोहा गोला ने बताया कि डॉग स्क्वायड और बी०डी०एस टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन की बारीकी से जांच की गई है और सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को भी सकुशल संपन्न कराना है और कोई अप्रिय घटना ना हो तो जी०आर०पी पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है और प्रतिदिन हर प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाती है।